India all-rounder Hardik Pandya is back on the field and gearing up for the upcoming Indian Premier League season for Mumbai Indians.The 25-year-old resumed his training in Mumbai after recovering from a lower back injury which had ruled out him of the entire five-match ODI series against Australia,On Thursday Hardik posted a video of him batting in the nets during which he also played the helicopter shot just like MS Dhoni does.
हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस के प्री कैंप ट्रेनिंग सीजन में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया है। ऐसे में पांड्या ने ट्वीटर पर अपने फैंस के सामने एक वीडियो पोस्ट की है जिससे उनकी फिटनेस सुधार का अच्छा अंदाजा लग जाता है। खास बात ये है कि पांड्या वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी के ऑइकॉनिक हैलीकॉप्टर शॉट को मारते हुए देखे जा सकता हैं। पांड्या ने इस शॉट को मारते हुए फैंस से पूछा है- 'इस शॉट के पीछे मेरी प्रेरणा का कौन है इसका अंदाजा लगाएं।
#IPL2019 #MSDhoni #HardikPandya #HelicopterShot